कब पूर्ववत पुनर्स्थापित होगी रेल व्यवस्था!
खचाखच भरी मुंबई की बेस्ट बसों में मुंबईकरों को कोरोना नहीं पकड़ता।
ट्रैफिक जाम में घंटों बसें फंसी रहती हैं, लोग उनमें एक-दूसरे से चिपककर खड़े रहते हैं। फिर भी इन बसों में लोगों को कोरोना नहीं होता।
मगर दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में कोरोना धर दबोचेगा। राज्य सरकार और रेलवे का ये कैसा कुतर्क है?
राज्य सरकार और रेल प्रशासन का ये तर्क अर्थात कुतर्क मुंबईकरों की समझ से परे है।
लाखों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है। उनकी सारी जमा-पूंजी पिछले डेढ़ साल में खत्म हो चुकी है। आम आदमी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है।
सर्वसामान्य आदमी बेरोजगार हो चुका है, सड़क पर आ गया है। तथापि चीजों और सेवाओं के दाम सरकारें लगातार बढ़ाती जा रही हैं।
ऐसा लगता है कि सरकार और व्यवस्था अभी भी महामारी के नाम पर लोगों को और ज्यादा मारने पर तुली हुई है।
आखिर कहां जाकर थमेगी यह अव्यवस्था? कब शुरू होगी मुंबई लोकल और कब पूर्ववत बहाल होगी देश की रेल व्यवस्था?? कब मिलेगी सामान्य आदमी को राहत???
पूछता है दर-दर की ठोकरें खाता-भटकता रेलयात्री और देश का आम आदमी!
खचाखच भरी बसों में, और चिपककर खड़े मुंबईकरों को कोरोना नहीं होता!
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) August 1, 2021
मगर दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में कोरोना हो जाएगा,@CMOMaharashtra और @RailMinIndia का ये कैसा तर्क है?
नुकसान रेल का, मुंबईकरों का!
मौज राज्य सरकार की, नेताओं की!
कब पुनर्स्थापित होगी रेल व्यवस्था!
#MumbaiLocal #CentralRailway #WesternRailway #IndianRailway #AshwiniVaishnaw #RailMinIndia #RailwayBoard