ट्रेन से यात्रा करके फिजिकली जॉइन करने पहुंचे मध्य रेलवे के नवनियुक्त जीएम अनिल कुमार लाहोटी
नवनियुक्त जीएम/म.रे. ए.के.लाहोटी ने आते-आते किया विंडो ट्रेलिंग
मध्य रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेलवे मुख्यालय में फिजिकली जॉइन करने जाने हेतु दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रेन से यात्रा किया।
आज रविवार 1 अगस्त को वह ट्रेन से मुंबई पहुंच रहे हैं।
उन्होंने ‘एक पंथ दो काज’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए आते-आते खंडवा-भुसावल सेक्शन का विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। यह एक अच्छा ट्रेंड है।
डीआरएम/भुसावल सहित सभी संबंधित अधिकारी श्री लाहोटी के स्वागत में भुसावल स्टेशन पर उपस्थित थे।
सचिव/सीआरएमएस/खंडवा शाखा डी. के. पातसरिया एवं उनके सहयोगियों ने भी इस अवसर पर खंडवा में श्री लाहोटी का स्वागत किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
नए महाप्रबंधक ए. के. लाहोटी के 01058 अप भुसावल पहुंचने पर #CRMS के जनप्रतिनिधियों ने उनसे सौजन्य भेंट की।इस मौके पर श्री लाहोटी मंडल अध्यक्ष वी. के. समाधिया को पहचान कर कहा कि “अरे आप तो पहले से काफी दुबले हो गए हैं”, इस पर सभी उपस्थितों के साथ समाधिया जी भी खुश हो गए। तत्पश्चात श्री लाहोटी ने उनसे ज्ञापन लेने के बाद पूरे अपनत्व के साथ उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ मुद्दों पर चर्चा की।
यह एक अच्छा ट्रेंड है कि श्री लाहोटी की तरह कुछ और नवनियुक्त महाप्रबंधकों ने भी ट्रेन से यात्रा करके अपना नया पदभार ग्रहण किया।
इस संदर्भ में अपनी विशेष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेमपाल शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव, रेलवे बोर्ड ने कहा कि “यह बहुत अच्छी शुरुआत है। रेल के प्रांगण में कदम रखते ही रेल को सुधारने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। यह काम एयरपोर्ट के रास्ते से कभी नहीं हो सकता।” लाहोटी के साथ सभी नवनियुक्त महाप्रबंधकों को विशेष शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने जोश में भरकर कहा – “रेल के चेहरे और चरित्र को बदल डालो नौजवान दोस्तों!”
नवनियुक्त @GM_CRly #AKLahoti ट्रेन से आज @Central_Railway HQ पहुंच रहे हैं
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) August 1, 2021
उन्होंने आते-आते KNW-BSL सेक्शन का विंडो-ट्रेलिंग भी किया
Secy/CRMS/KNWbr ने भी उनका स्वागत किया
यह एक अच्छा ट्रेंड है कि लाहोटी की तरह कुछ और नवनियुक्त GMs ने ट्रेन से यात्रा करके अपना पदभार ग्रहण किया pic.twitter.com/srQ8H0PoEI
#CentralRailway #IndianRailways