समान नागरिक संहिता और कांवड़ यात्रा

दो महत्वपूर्ण खबरें !

एक: दिल्ली हाई कोर्ट ने “समान नागरिक संहिता” बनाने के लिए सरकार से यह कहते हुए आग्रह किया है कि इसका सही समय आ गया है।

यह मामला हिंदू समाज के अंदर ही मीणा जनजाति और उसके पति के बीच तलाक का है, जिसमें जनजाति की परंपरा की आड़ ली जा रही थी।

यूरोप के देशों और विशेषकर फ्रांस ने पिछले कुछ सालों में पगड़ी, बुर्का आदि को लेकर जो निर्णय लिए हैं, उनसे सबक लेते हुए भारत में भी यह तुरंत लागू करने की जरूरत है।

दो: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा रोकने का सही निर्णय लिया है। इसे किसी भी दबाव में नहीं बदला जाना चाहिए। कुंभ की भीड़ ने कोरोना महामारी को बहुत विकराल बना दिया था।

#प्रेमपाल_शर्मा, दिल्ली, 10 जुलाई, 2021.
संपर्क: 99713 99046