जीएम पैनल आ गया, अब जल्दी से की जाए पोस्टिंग

देरी से और भी ज्यादा होगी रेल मंत्रालय की किरकिरी

अंततः साढ़े आठ महीने की देरी के बाद जीएम पैनल फाइनल होकर शनिवार, 12 जून को रेलवे बोर्ड में आ गया। अप्रैल में डीपीसी और एसीसी से फाइनल होकर 23-24 मई से यह प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के लिए पीएमओ में लंबित था।

अब यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना कोई देरी किए, किसी का फेवर या बारगेनिंग किए बगैर वैकेंसी सीक्वेंस के अनुसार जीएम की पोस्टिंग की जाएं अन्यथा ज्ञापनबाजी शुरू होगी, फिर देरी होगी और फिर रेलवे की फजीहत होगी!

इसके अलावा, 30 जून को खाली हो रही तीन जीएम पोस्टों को भी इसी पोस्टिंग प्रस्ताव में शामिल किया जाए!

यह अपेक्षा उन सभी वरिष्ठ अधिकारियों की है जो पिछले छह महीनों से अपनी पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं और जिनका जीएम में काम करने का कार्यकाल पहले ही छह महीने कम हो चुका है, या जानबूझकर कम किया गया है।

फिलहाल क्रमवार खाली जीएम पद और वैकेंसी सीक्वेंस के अनुसार पोस्टिंग की प्रतीक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों की स्थिति निम्नवत है –

पूर्व रेलवे                 – अरुण अरोरा
उत्तर मध्य रेलवे        – प्रमोद कुमार
आईसीएफ              – अतुल अग्रवाल
दक्षिण पश्चिम रेलवे   – संजीव किशोर
मध्य रेलवे               – ए. के. लाहोटी
दक्षिण पूर्व रेलवे        – अर्चना जोशी

इस महीने 30 जून को खाली हो रहे जीएम के तीन पद

जीएम/पूर्व मध्य रेलवे
डीजी/आरडीएसओ
जीएम/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

उपरोक्त तीनों पदों पर वैकेंसी सीक्वेंस के अनुसार जीएम पैनलिस्ट तीन वरिष्ठ अधिकारियों – अनुपम शर्मा, आलोक कुमार एवं विजय शर्मा – की जीएम पद पर पोस्टिंग का नंबर लगता है।

अब आगे से यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जीएम पैनल की तैयारी एडवांस में हो। अगर पैनल फाइनल करने की प्रक्रिया में छह-सात महीनों का समय लगता है, जो कि वास्तव में नहीं लगना चाहिए, तो कैलेंडर वर्ष 2022 के जीएम पैनल की तैयारी आज से ही शुरू कर दी जानी चाहिए।

डीआरएम पोस्टिंग में हो रही अनावश्यक देरी

इसके अलावा, यदि डीआरएम की भी पोस्टिंग में अब और ज्यादा विलंब किया जाता है, तो यह इस बात का पुख्ता प्रमाण माना जाएगा कि रेल नेतृत्व विहीन है और शीर्ष पद पर बैठा अधिकारी उसके लायक नहीं है, उसे फौरन से पेश्तर रिप्लेस किए जाने की आवश्यकता है।

#PiyushGoyal #RailMinIndia #PMOIndia #IndianRailway #RailwayBoard #CEORlys #DoPTGoI