कोर्ट के आदेश की अवहेलना: सीमा कुमार पार कर रही हैं सीमा

पूर्व डीआरएम, कोटा मंडल सीमा कुमार मामले की अगली सुनवाई अब 26 जुलाई को होगी

कोटा मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे की तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सीमा कुमार के खिलाफ मंगलवार, 8 जून को अदालत में ऑनलाइन सुनवाई हुई।

सीमा कुमार एक बार फिर से कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। अतः कोर्ट ने मामले में 26 जुलाई की अगली तारीख देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि लगभग 4 साल पहले राम रहीम समर्थकों ने भौंरा रेलवे स्टेशन पर आगजनी की थी।

मामले में रेलवे ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बाद में मामला कोर्ट में पहुंचा था। कोर्ट ने गवाही के लिए सीमा कुमार को सम्मन जारी किया था। लेकिन सीमा कुमार गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो सकीं।

तत्पश्चात एडीजे-6 ने सीमा कुमार को ₹20 हजार के मुचलके के साथ 8 जून को हाजिर होने का आदेश दिया था।

अब गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए सीमा कुमार को अगली तारीख 26 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होना जरुरी होगा।