अब भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग!

उम्मीद है नई शिक्षा नीति में विज्ञान, वैज्ञानिक चेतना और तर्कशक्ति को भी पूरे दमखम से आगे बढ़ाया जाएगा

“वर्ष 2020-21 के सत्र से एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग की डिग्री 7 भारतीय भाषाओं – हिंदी, बांग्ला, तेलुगू, तमिल, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम – में देने और पढ़ने-पढ़ाने की अनुमति दे दी है। जल्दी ही 11 अन्य भारतीय भाषाओं में भी इसकी शुरुआत होगी। देश के 90% गरीब, आदिवासी, गांवों के बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता निखर उठेगी।” (हिंदू, 27 मई, 2021)

अंग्रेजी एलीट (संजय बारू के शब्दों में पावर एलीट) कृपया मुंह नहीं  बिचकाएं! संवैधानिक प्रावधानों का आदर करते हुए कृपया सहयोग करें!

देश की स्वतंत्रता के बाद इसी अंग्रेजी पावर एलिट ने लोकतंत्र को सबसे ज्यादा कमजोर किया है और शिक्षा व्यवस्था को लगभग बर्बाद कर दिया है!

उम्मीद है नई शिक्षा नीति में विज्ञान, वैज्ञानिक चेतना और तर्कशक्ति को भी पूरे दमखम से आगे बढ़ाया जाएगा।

#प्रेमपाल_शर्मा, संपर्क: 99713 99046

#Engineering #Hindi #Indian_Languages