भारतीय रेल ने अब तक पहुंचाई कुल करीब 1100 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन

120 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची

63.6 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर तेलंगाना पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

भारतीय रेल ने पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के बाद से अब तक कुल 1094 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई

नई दिल्ली: देश भर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाकर लोगों को राहत दिलाने की अपनी यात्रा को जारी रखते हुए भारतीय रेल ने अब तक विभिन्न राज्यों में 74 टैंकरों में 1094 मीट्रिक टन एलएमओ पहुंचाई है।

19 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियां पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और ऑक्सीजन से भरी 2 अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियां 4 टैंकरों में लगभग 61.46 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर रास्ते में हैं।

भारतीय रेल द्वारा अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक एलएमओ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

कुल 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच चुकी है। तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस अंगुल से दिल्ली के लिए 30.86 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर पहले ही चल चुकी है।

अंगुल से 63.6 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस तेलंगाना पहुंची।

हरियाणा और दिल्ली के लिए 61.46 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर चली अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाडियां रास्ते में हैं।

अब तक भारतीय रेल ने 1094 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की ढुलाई की है।

इसमें से महाराष्ट्र को (174 मीट्रिक टन), उत्तर प्रदेश को (430.51 मीट्रिक टन), मध्य प्रदेश को (156.96 मीट्रिक टन), दिल्ली को (190 मीट्रिक टन), हरियाणा को (79 मीट्रिक टन) और तेलंगाना को (63.6 मीट्रिक टन) ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

#ऑक्सीजन #Oxygen #O2