यात्रीगण कृपया ध्यान दें !

रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की

एक खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल द्वारा 1 अप्रैल, 2021 से सभी ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

जबकि रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा अब तक नहीं की है। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया में एक विज्ञप्ति भी जारी की है।

रेल मंत्रालय, रेलगाड़ियों की संख्या में लगातार वृद्धि अवश्य कर रहा है, लेकिन यह वृद्धि चरणबद्ध ढ़ंग से की जा रही है।

वर्तमान समय में 70% रेलगाड़ियां चल रही हैं। जनवरी महीने में 250 रेल गाड़ियां शुरू की गई हैं।

इसी तरह से आने वाले समय में भी क्रमशः रेल गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

गाड़ियों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्णय में सभी आवश्यक एहतियाती उपायों को ध्यान में रखा जा रहा है और सभी पक्षों की राय ली जा रही है।

रेल परिषद के अध्यक्ष और नेशनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (एनआरयूसीसी) के सदस्य सुभाष हरिश्चंद्र गुप्ता ने भी ट्विटर के माध्यम से सभी यात्रियों को आगाह किया है कि इस संबंध में किसी तरह की अटकलबाजी को नजरअंदाज करें।

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा जब भी ऐसा कोई निर्णय लिया जाएगा, मीडिया के माध्यम से जनता को विधिवत सूचित किया जाएगा।