आरआरसी/पश्चिम रेलवे की जीडीसीई परीक्षा में धांधली

पूरी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित कराने की मांग

मुंबई: 03 जनवरी 2021 को पश्चिम रेलवे जोन में जीडीसीई की वैकेंसी भरने के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई, इंदौर, भावनगर, रतलाम और कई अन्य जगहों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन कहीं भी कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे इसे परीक्षा कहा जाए। यह कहना है इस परीक्षा में शामिल हुए तमाम रेलकर्मियों का।

उनका कहना है कि जिसको जहां इच्छा हुई, अपनी इच्छा से जिसको जहां ठीक लगा, वहां अपनी सीट लेकर बैठा और ग्रुप बनाकर खुलकर नकल किया। इसके सबूत परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी से निकाले जा सकते हैं।

इन रेलकर्मियों का कहना है कि “हम लोग 4 वर्ष से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे कि पदोन्नत होकर किसी अच्छी पोस्ट पर चले जाएंगे, तो आर्थिक और मानसिक राहत प्राप्त कर लेंगे, किंतु ऐसी धांधली हुई कि हमारे सारे सपने चकनाचूर हो गए।”

उन्होंने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाए और सोते हुए लोगों को जगाया जाए। कृपा करके किसी तरह जांच कराकर इस संपूर्ण परीक्षा को रद्द किया जाए।

हर कर्मचारी जिसने ईमानदारी से परिक्षा दी है, वह रेल प्रशासन का एहसान कभी नहीं भूलेगा और ऐसा सही काम करके यश का भागी बनेगा।

इस मामले में वेस्टर्न रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन ने भी रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया है और पूरी परीक्षा रद्द करके दुबारा व्यवस्थित और उचित तैयारी के साथ परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है।

#GDCE #RRCWR #WesternRailway #WREU