पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा एवं सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की महाप्रबंधक ने की समीक्षा

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार, 29 दिसंबर, 2020 को एमएस टीम पर आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा एवं सुरक्षा के विभिन्नपहलुओं पर चर्चा की तथा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की।

बैठक में महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने रेल संचालन की संरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करनेके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मानव समपारों को क्रमशः समाप्त किए जाने की प्रक्रिया के अंतर्गत निर्माणाधीन रोड अंडरब्रिज के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं उनके लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्तकी।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता को ध्यान में रखने के साथ ही इन्हें समय से पूरा किया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक के दौरान महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने लखनऊ मंडल, परिचालनविभाग के गेटमैन वृन्दावन यादव की संरक्षा के प्रति तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि बिन्दौरा यार्ड में गेट संख्या-310/सी पर कार्य करते हुए गेटमैन वृन्दावन यादव ने रविवार, 27 दिसंबर, 2020 को गोरखपुर होकर लखनऊ जा रही खाली मालगाड़ी के ब्रेक एसेम्बली कोलटकते एवं रेलवे ट्रैक  को छूते हुए देखकर गार्ड को लाल झंडी दिखाकर गाड़ी रुकवाई थी। फलस्वरूप संभावित दुर्घटना टाली जा सकी।

बैठक के दौरान महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के ओएंडएफ विभाग द्वारा गाड़ी संचालन के दौरान विद्युत लोको में खराबी आने पर लोको पायलटों द्वारा उसके निवारण हेतुप्रकाशित पाकेट बुक “संक्षिप्त दोष निवारण निर्देशिका-कंवेंशनल लोको” का विमोचन किया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने पूर्वोत्तर रेलवे के वर्ष 2021 के डिजिटल कैलेंडर का भी विमोचन किया।

बैठक में एजीएम अमित कुमार अग्रवाल, प्रिंसिपल सीओएम अनिल कुमार सिंह, प्रिंसिपल एस. सी. प्रसाद, प्रिंसिपल सीएमई ए. के. पांडेय, सीएओ/सी आर. के. यादव, पीसीई सतीश कुमार पांडेय, प्रिंसिपलसीएसटीई अनिल कुमार मिश्र, पीएफए तनुजा पांडेय, प्रिंसिपल सीएससी/आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीपीडी/स्टेशन डवलेपमेंट एस. के. मिश्र, सीपीओ/प्रशासन नूरूद्दीन अंसारी, महाप्रबंधक के सचिव डी. के. खरे, सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह तथा डीजीएम/जी कृष्ण चंद्र सिंह, डीआरएम/लखनऊ मोनिका अग्निहोत्री, डीआरएम/इज्जतनगर आशुतोष पंत तथा डीआरएम/वाराणसी विजय कुमार पंजियार एवंअन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे।

#GMNER #NER #NortheasternRailway #IndianRailway #RailMinIndia #RailwayBoard #Safety #Security