GM/MCF ने किया झांसी परिक्षेत्र का निरीक्षण
झांसी: महाप्रबंधक मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने सोमवार, 9 नवंबर को झांसी परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण दौरे के अंतर्गत उन्हौने केंद्रीय यांत्रिक लोको रिपेयरिंग (सीएमएलआर) वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोच नवीनीकरण कार्य का अवलोकन भी किया।
मंडल रेल प्रबंधक/झांसी संदीप माथुर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक/एमसीएफ विनय मोहन श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंडल के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर उनके साथ चर्चा हुई, जिसमें रेल कोच से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर तथा मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा एवं करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन), झांसी मंडल सहित अन्य ब्रांच अधिकारी भी उपस्थित रहे।