पकड़े गए तीन फर्जी “सीनियर सिटीजन”
भोपाल मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
भोपाल : सोमवार, 10 अगस्त 2020 को गाड़ी सं. 11072, कामायनी एक्सप्रेस में सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करते हुए तीन यात्रियों द्वारा बर्थ बुक कराकर यात्रा की जा रही थी। इस धोखाधड़ी को भोपाल मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ आर पी सविता द्वारा जांच के दौरान पकड़ा गया।
यात्री दीपक कुमार की उम्र 33 वर्ष थी और उसके द्वारा उम्र 63 वर्ष दर्शाकर बर्थ बुक कराई गई थी। यात्री से दंड स्वरूप ₹850 वसूल किए गए।
मोहम्मद इरफान की उम्र 33 वर्ष थी और इसके द्वारा उम्र 60 वर्ष दर्शाकर बर्थ बुक कराई गई थी। इस यात्री से बतौर जुर्माना ₹860 वसूल किए गए।
शाहबाज खान की उम्र मात्र 29 वर्ष थी, जबकि इसने अपनी उम्र 69 वर्ष दर्शाकर टिकट बुक कराई गई। इस यात्री से ₹890 जुर्माना वसूल किए गए।
दीपक कुमार फूलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), इरफान प्रयागराज से एलटीटी और शहबाज वाराणसी से कल्याण के लिए यात्रा कर रहा था।
इस प्रकार “सीनियर सिटीजन कोटे” में अवैध रूप से बर्थ बुक कराकर यात्रा करने वाले उपरोक्त तीनों यात्रियों से कुल ₹2600 बतौर दंड वसूल किए गए।