स्थिति से निराश वरिष्ठ अधिकारी ने कांकोर को किया अलविदा

#CONCOR को निजी हाथों में सौंपने के सरकार के निर्णय से अत्यंत निराश और दुखी हैं इसके सभी अधिकारी/कर्मचारी

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार वरिष्ठ #IRTS अधिकारी #AnupSatpathy ने कल सोमवार, 16 मार्च को भारी मन से @concor_india को अलविदा कह दिया।

#कांकोर के साथ प्रतिनियुक्ति पर काम करते हुए पिछले 4-5 वर्षों के दौरान भारतीय रेल यातायात सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनूप सत्पथी ने इसके लोडिंग बिजनेस और मार्केट शेयर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि श्री सत्पथी कांकोर के नागपुर स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रमुख पद पर बतौर ग्रुप जनरल मैनेजर (#GGM) कार्यरत थे।

भारतीय रेल के लगभग सभी उपक्रमों की अपेक्षा सर्वाधिक प्रॉफिट कमाने और सरकार को हर साल साढ़े तीन से चार हजार करोड़ का एडवांस लाभांश भुगतान करने वाले उपक्रम #CONCOR को निजी हाथों में सौंपने के सरकार के निर्णय से सिर्फ सत्पथी जैसे मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ही नहीं बल्कि इसके सभी अधिकारी/कर्मचारी अत्यंत निराश और दुखी हुए हैं!