गर्व से कहो – हम जाहिल थे, जाहिल हैं, और जाहिल ही रहेंगे!
चीन – दस दिन में अस्पताल
अमेरिका – आपातकाल
जापान – हर घर में फ्री सेनेटाईजर किट
फिनलैंड – हर गली के बाहर और सड़कों के किनारे जगह-जगह हाथ धोने-धुलाने के लिए हैंडवॉश सहित टेंपरेरी वॉशबेसिन
भारत –
हिंदू – नमस्ते करने की वैदिक परंपरा का लोहा पूरी दुनिया ने माना। जय श्रीराम!
मुस्लिम – नकाब और बुर्के का फायदा अल्लाह ने पूरी दुनिया को बता दिया। अल्लाह हू अकबर!
हिंदू महासभा – गौमूत्र पियो, कोरोना भगाओ
राष्ट्रवादी हिंदू – शरीर पर गोबर मलकर नाश्ते में गौमूत्र पियो, कोरोना पास भी नहीं फटकेगा
ओझा – ग्यारह रुपए में कोरोना भगाने का झाड़ा लगवाओ
मौलवी – इक्यावन रुपए में कोरोना को दूर रखने का ताबीज भरवाओ
सुधीर तिहाड़ी – कोरोना मोदी को बदनाम करने की पाकिस्तानी चाल
अंजना ॐ मोदी – मोदी के कोरोना बम से थर-थर कांपा पाकिस्तान!
अमीश देवगन – क्या मोदीजी से डर गया कोरोना!
राजनेता – गो कोरोना गो!!
और भोजपुरी गानों ने कोरोना का जो मजाक बनाया, उनको सुनकर कोरोना ने भी आत्महत्या करने का मन बना लिया है!
मेडिकिट बनाने वाली कंपनियों और मेडिकल वालों के लिए तो कोरोना महोत्सव बनकर आया है।
ऐसी महामारी में जब हर देश की सरकारें मुफ्त मास्क और सेनेटाईजर बांट रही है, तब ये भारत में 20 रुपए का मास्क 200 रुपए में बेचने में लगे हैं।
सिर्फ #कोरोना ही नहीं, अपने आपको विश्वगुरु कहने वाले देश में हर प्राकृतिक आपदा वरदान बनकर आती है।
उत्तराखंड की बाढ़ हो, या देश के किसी भी कोने में आया भूकंप, 5 रुपए के बिस्किट का पैकिट 50 रुपए में बिकने लगता है और 50 पैसे की पेरासिटामोल टेबलेट 100 रुपए में।
ये #इंडिया है जनाब, वर्षों से इसकी पहचान सपेरों और मदारियों के देश के रुप में रही है, इतनी आसानी से अपनी पहचान थोड़े ही न खत्म होने देंगे ये जाहिल!
गर्व से कहो – हम जाहिल थे, जाहिल हैं, और जाहिल ही रहेंगे!!
#coronavirus #pmo #anjana #india