देश के बैंक सुरक्षित नहीं हैं -उड़ीसा सरकार
सरकारी पैसा, सरकारी बैंकों में जमा करने में सावधानी बरतने का आदेश
जब कोई राज्य सरकार, भारत सरकार को ‘रिस्की’ बताने लगे, तब मामला गंभीर हो जाता है!
उड़ीसा सरकार का मानना है कि देश के बैंक सुरक्षित नहीं हैं! अगर उड़ीसा सरकार की माने तो पब्लिक को अपना बैंक में पैसा नहीं रखना चाहिए।
– पत्र संख्या 35690, दि. 21.10.2019
– उड़ीसा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, मीना का पत्र
– राज्य के सारे विभागों को आदेश दिया है कि
👉 “Precaution To Be Taken When Depositing Government Funds In Banks”
यानी सरकारी पैसे बैंक में जमा करने में सावधानी बरतें।
प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने इस पत्र में कहा है कि-
– बैंकों में पैसा जमा रखना सुरक्षित नहीं है
– सरकारी पैसा बैंकों में जमा नहीं करें
– पैसा सीधा राज्य की ट्रेजरी में जमा करें
– बैंकों में पैसा जमा करना भ्रष्टाचार माना जाएगा
– जो ऑफिसर बैंक में पैसे जमा करेगा, उसे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाएगा
पत्र में सरकारी अधिकारियों को बैंकों के मामले मे “Very Careful” रहने को कहा गया है। कितना भयंकर है ये आदेश..
हालांकि ‘कानाफूसी.कॉम’ ऐसी बातों से सहमत नही है, परंतु एक राज्य सरकार जब भारत सरकार को जोखिमपूर्ण (रिस्की) बताने लगे, तब चुप भी नहीं रहा जा सकता।
(Source : The Telegraph, dtd. 24/10/2019)