चलती लोकल ट्रेन में दारूबाजों और अन्य यात्रियों के बीच मारपीट
मंडल प्रशासन, आरपीएफ/जीआरपी का नहीं रहा कोई खौफ और नियंत्रण
मुंबई मंडल, मध्य रेलवे में चलती लोकल ट्रेन में बुधवार, 23.10.19 को कुछ यात्री शराब का सेवन कर रहे थे।
अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया। इस पर जब दारू पीने वालों ने दादागीरी दिखाई, तो अन्य यात्रियों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।
ऐसा लगता है कि मंडल रेल प्रशासन सहित आरपीएफ एवं जीआरपी का व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
जोनल रेलवे उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के वरिष्ठ सदस्य सुभाष हरिश्चंद्र गुप्ता ने लोकल ट्रेन में दारू पीने वालों की पिटाई का निषेध किया है।
उनका यह भी कहना है कि चलती ट्रेन में दारू पीना एक गंभीर अपराध है और ऐसा लगता है कि रेल प्रशासन एवं RPF/GRP का ऐसे अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और चलती ट्रेन में शराब पीने तथा मारपीट करने वालों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।