झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

झांसी : उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा 26 जनवरी को मंडल मुख्यालय के सीनियर इंस्टीट्यूट में राष्ट्र के 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संदीप माथुर, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके उपरान्त श्री माथुर द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई तथा महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन कर उत्तर मध्य रेलवे की प्रगति एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

परेड में आरपीएफ, डॉग स्क्वायड, डीजल स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, गार्ड/लोको पायलट, मेडीकल, सीएंडडब्ल्यू, इंजीनियरिंग स्टाफ, रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित स्कूलों के छात्र एवं भारत स्काउट एवं गाइड ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही रेल कर्मचारियों के बच्चों एवं स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें देश भक्ति नृत्य, नुक्कड नाटक, विभिन्न प्रकार के पिरामिडों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन शामिल रहा।

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती चारु माथुर अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन सहित महिला कल्याण संगठन की अन्य सभी सदस्याएं, सभी विभाग प्रमुख एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, अध्यक्ष, सचिव महिला कल्याण संगठन द्वारा शांति के प्रतीक कपोत एवं तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गए। इसके साथ ही मंडल रेलवे चिकित्सालय में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा महिला मरीजों हेतु एक सेमी प्राइवेट कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चारु माथुर, अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे चिकित्सालय, झांसी में मरीजों को उपहार तथा फल वितरित किए गए।

इसी क्रम में झांसी माल गोदाम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ला, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमारी सीमा तिवारी, दिनेश कुमार एवं स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।