रेलवे में लोहा घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में करोड़ों रुपये का #लोहा (#Steel) घोटाला हुआ है।

सूत्रों का कहना है कि #बो-स्टिंग-गर्डर में @16% का अतिरिक्त भुगतान किया गया है, जो लोहा मौके पर लगा ही नहीं है, मगर रेल अधिकारियों ने उसका भी वजन में भुगतान कर दिया!

सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले में #RDSO से अप्रूव्ड कुछ फर्मों का नाम सामने आ रहा है, जिनकी आरडीएसओ से #Approved फैक्ट्रियां भी हैं और ये फर्में #सरकारी ठेकेदारी भी कर रही हैं।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को इस मामले में तुरंत #एफआईआर दर्ज करके जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी आरडीएसओ से अप्रूव्ड गर्डर फैक्ट्रियों सहित उनके द्वारा की गई सप्लाई और मौके पर लगे समस्त मटीरियल की जांच शुरू कर देनी चाहिए।

जानकारों का मानना है कि यह मामला एक बड़े तहलका कांड जैसा साबित हो सकता है। संभवतः तेलगी कांड, स्टांप पेपर घोटाला, हर्षद मेहता कांड भी इस कांड के आगे छोटा साबित होगा, इसलिए उनकी मांग है कि जांच तुरंत #सीबीआई से होनी चाहिए!

इस संदर्भ में शीघ्र ही विस्तृत खुलासा किया जाएगा! क्रमशः

#PMOIndia #RailMinIndia #CVCIndia #CBI #CentralRailway, #WesternRailway, #WCRailway, #NWRailway, #NERailway, #NFRailway