पूर्वोत्तर रेलवे: माल लदान, यात्री यातायात, सुविधा, संरक्षा एवं समय-पालन न विषयों पर महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मुख्य आतिथ्य में महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में 20 सितम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान, यात्री यातायात, यात्री सुविधा, संरक्षा एवं समय-पालन सम्बन्धित विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने किया।

समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि मुख्यालय एवं मंडलों के अधिकारी परस्पर समन्वय कर माल लदान में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत रहें। माल लदान में वृद्धि हेतु औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यवसायियों से संपर्क करके उनकी आवश्यकताओं को समझें एवं उस पर सकारात्मक कदम उठायें। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के विस्तार का सीधा लाभ यात्रियों को मिलता है इसलिए यात्री सुविधाओं में विस्तार एवं विकास के कार्यों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा करायें। सुश्री माथुर ने संरक्षित रेल संचालन पर जोर देते हुए कहा कि संरक्षा पूर्वोत्तर रेलवे की प्राथमिकताओं में से एक है, जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने यात्री परिवादों का समय से निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस समीक्षा बैठक में माल लदान, यात्री यातायात, यात्री सुविधा, संरक्षा एवं समय-पालन सम्बन्धित विषयों पर गहन चर्चा की गई। तीनों मंडलों के अधिकारियों ने मंडलों पर किए जा रहे ट्रेन परिचालन, माल लदान एवं यात्री यातायात के साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि के प्रयासों से महाप्रबंधक सुश्री माथुर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री सतपथी एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री सिन्हा को अवगत कराया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएम बिजय कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम अनिल कुमार, मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक आशीष भाटिया, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/नियोजन सुमित कुमार तथा परिचालन, वाणिज्य एवं संरक्षा विभाग के सभी संबंधित मंडल अधिकारियों सहित सहायक सुपरवाइजर उपस्थित थे।

फोटो परिचय: समीक्षा बैठक को सम्बोधित करती हुई महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर, साथ में बायें अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी एवं दायें प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा।