अंबाला मंडल ने क्रिसमस/नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों को दिया ‘पारदर्शी विस्ताडोम कोच’ वाली ‘हिमदर्शन एक्सप्रेस’ का तोहफा
पुष्प, मिठाई, चॉकलेट भेंट देकर डीआरएम/सीनियर डीसीएम ने किया प्रथम यात्रियों का स्वागत
हिमदर्शन एक्सप्रेस का प्रति व्यक्ति प्रति यात्रा किराया 630 रुपये है, इसमें नहीं दी गई है किसी भी प्रकार की कोई किराया रियायत
अंबाला : अंबाला मंडल, उत्तर रेलवे ने क्रिसमस और नए वर्ष के अवसर पर हिमालयन पर्यटकों को पारदर्शी विस्ताडोम कोच वाली ‘हिमदर्शन एक्सप्रेस’ का तोहफा दिया। बुधवार, 25 दिसंबर को ट्रेन सं. 52459 हिमदर्शन एक्सप्रेस कालका स्टेशन से ठीक सुबह सात बजे शिमला के लिए रवाना हुई और इसके साथ ही अम्बाला मंडल के विश्व धरोहर में शामिल कालका शिमला रेल खंड पर इस संपूर्ण विस्ताडोम कोच ट्रेन सेवा का शुभारंभ हुआ।
कालका शिमला रेलवे भारत मे मौजूद पांच हिल रेल खंडो में से एक है। अन्य चार हिल रेलवे हैं- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि माउंटेन रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे तथा माथेरान हिल रेलवे। इनमें कालका-शिमला रेलवे, नीलगिरि माउंटेन रेलवे एवं दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है, जो कि इस रेलखंड की महत्ता के स्वतः दर्शाता है।
हिमदर्शन एक्सप्रेस में छह विस्ताडोम कोच और एक लगेज कोच (एसएलआर) है। ये छह विस्ताडोम कोच आधुनिक तकनीक से निर्मित तथा उच्च स्तरीय सुविधाओ से युक्त हैं, जैसे बड़ी और चौड़ी शीशे की खिड़कियां, पारदर्शी शीशे की छत, खिड़कियों और छत को छाया देने के लिए हनीकांब ब्लाइंड्स, एक कोच में दो एसी, जो गर्मी में वातानुकूलित वातावरण के लिए पर्याप्त हैं।
इसके अलावा रिवर्सिबल और समायोजन योग्य आरामदायक सीटें, आधुनिक टॉयलेट की सुविधा तथा उच्च स्तरीय एलईडी लाइटिंग की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक विद्युत स्विच एवं शॉकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इस ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही इस कालका-शिमला सेक्शन के मध्य फैली हिमालय की खूबसूरती और मनोरम दृश्यों का आंनद ले सकते हैं।
यात्रियों में इस ट्रेन के प्रति उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार, 25 दिसंबर को ट्रेन के चलने के पहले दिन ही ट्रेन में शत-प्रतिशत यात्री उपलब्धता थी। ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गुरिंदर मोहन सिंह और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन सहित अपने अन्य सभी सहयोगियों के साथ खुद कालका स्टेशन पर मौजूद रहकर यात्रियों को पुष्प, मिठाई, चॉकलेट इत्यादि भेंट स्वरूप देकर उनका स्वागत और आभार किया। इसके लिए उन्हें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं।
डीआरएम/अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह के विशेष प्रयासों से शुरू हुई इस हिमदर्शन एक्सप्रेस ट्रेन का रास्ते में दोनों तरफ की यात्रा में बड़ोग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में प्रारंभ से अंत तक का नीति के आधार पर तय किया गया एक तरफ का किराया 630 रुपये रखा गया है, जो सबके लिए समान है और इस ट्रेन में किसी को भी कोई भी किराया रियायत नहीं दी गई है।
अंबाला मंडल समय-समय पर यात्रियों की सुविधा और मांग के अनुरूप सेवाओं को प्रदान करने के लिए सदा प्रवृत्त रहा है और ऐसे अन्य अनेक नए-नए नवाचारों को यात्रियों की सेवा में समयानुसार प्रदान करने के लिए कृत-संकल्पित है।