वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को भी अब मिलेगी लिनेन की सुविधा
यात्रियों ने रेल प्रशासन के इस निर्णय का भरपूर स्वागत करते हुए उसे धन्यवाद ज्ञापित किया है!
गोरखपुर ब्यूरो: रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए एक निर्णय के अनुसार सभी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 सितंबर, 2022 से लिनेन उपलब्ध कराया जाएगा।
इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने हेतु स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का उपयोग लिनेन रखने हेतु किया जाएगा।
इसके कारण 20 सितंबर, 2022 एवं उसके बाद की तिथियों में जिन यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित किया जा चुका है, उन्हें क्षेत्रीय रेलों द्वारा इमरजेंसी कोटा के अंतर्गत उपलब्ध बर्थों पर समायोजित किया जाएगा, जिसकी सूचना सभी संबंधित यात्रियों को एसएमएस अलर्ट द्वारा दी जाएगी।
अग्रिम आरक्षण बुकिंग की अवधि समाप्त होने की तिथि से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच के बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का आरक्षण नहीं किया जाएगा।
इस व्यवस्था से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी।
रेल प्रशासन का यह निर्णय स्वागत योग्य है। इससे उक्त श्रेणी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने रेल प्रशासन के इस निर्णय का भरपूर स्वागत करते हुए उसे धन्यवाद दिया है।