महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने की पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा
सभी परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए! दोहरीकरण परियोजनाओं को पूरा करते समय स्टेशनों पर अपेक्षित यात्री सुविधाओं में भी आवश्यकतानुसार सुधार किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए -महाप्रबंधक
गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक 11 जुलाई, 2022 को महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी विभाग प्रमुख एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक उपस्थित थे। इसके अलावा तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही विभिन्न निर्माण परियोजनाओं, जैसे दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, नई लाइन निर्माण, बाईपास लाइन, आमान परिवर्तन सहित यातायात सुविधाओं में सुधार हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाएं निम्नवत हैं –
दोहरीकरण:
– मल्हौर-डालीगंज दोहरीकरण
– छपरा-बलिया दोहरीकरण
– बलिया-गाजीपुर दोहरीकरण
– सीतापुर-बुढ़वल दोहरीकरण
– गोरखपुर-नकहा दोहरीकरण
– गोरखपुर-बाल्मिकीनगर दोहरीकरण
– भटनी-औड़िहार दोहरीकरण
– वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण
– इन्दारा-फेफना तथा मऊ-षाहगंज दोहरीकरण
– औड़िहार-जौनपुर दोहरीकरण
तीसरी लाइन:
– कुसम्ही-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन
– गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन
आमान परिवर्तन:
– इन्दारा-दोहरीघाट आमान परिवर्तन
– बहराइच-नानपारा-नेपालगंज आमान परिवर्तन
– शाहगढ़-पीलीभीत आमान परिवर्तन
नई लाइन:
– बहराइच-खलीलाबाद नई लाइन
– गाजीपुर-ताड़ीघाट नई लाइन
बाईपास लाइन:
– भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन
– ऐशबाग-मानकनगर बाईपास लाइन
उपरोक्त सभी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई।
महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सभी परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण परियोजनाओं को पूरा करते समय स्टेशनों पर अपेक्षित सुविधाओं में भी आवश्यकतानुसार सुधार किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
फोटो परिचय: निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र