उ.म.रे. की एसएजी सेफ्टी ऑडिट टीम ने किया झांसी क्षेत्र का सेफ्टी ऑडिट

प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) एम. के. गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे की एसएजी सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा शुक्रवार, 17.06.2022 को एआरटी/झांसी, आरआरआई/झांसी, वैगन वर्कशाप/झांसी, एसी लोको शेड/झांसी तथा रनिंग रूम, झांसी का गहन संरक्षा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत ठीक करने के लिए झांसी मंडल के संबंधित अधिकारियों को अनुपालन हेतु संरक्षा टीम द्वारा निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/ऑपरेशन दिनेश वर्मा तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

झांसी-ललितपुर खंड का सेफ्टी ऑडिट

इससे एक दिन पहले पीसीएसओ/उ.म.रे. एम. के. गुप्ता के नेतृत्व में एसएजी सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा गुरुवार, 16.06.2022 को झांसी-ललितपुर खंड में झांसी से ललितपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के अलावा माताटीला स्टेशन, जखौरा स्टेशन तथा समपार फाटक 335/टी का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को अविलंब सुधारने हेतु निर्देश दिया गया।

उक्त सेफ्टी ऑडिट टीम में उत्तर मध्य रेल मुख्यालय प्रयागराज के मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर पी. के. पांडेय, मुख्य सिग्नल इंजीनियर संदीप दीक्षित, मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक अविनाश मिश्र, मुख्य इंजीनियर (टीएस) एस. सी. सागर आदि शामिल थे।

#Safety #NorthCentralRailway #JhansiDivision #IndianRailways