आजमगढ़-शाहगंज खंड के विद्युतीकरण का सीआरएस निरीक्षण संपन्न

गोरखपुर ब्यूरो: पूूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर आजमगढ़-शाहगंज खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। 29 जनवरी, 2022 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्कल द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए. के. शुक्ला, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पांडेय एवं अन्य सभी संबंधित रेल अधिकारियों के साथ इस विद्युतीकृत खंड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में रेल संरक्षा आयुक्त ने आजमगढ़ स्टेशन के निरीक्षण के दौरान विद्युतीकृत रेलखंड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किग रूल, स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, प्वाइंट क्रासिंग सिगनल, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, ब्लाॅक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, पैनल इंटरलाॅकिंग, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली एवं नियंत्रण फीडर, आइसोलेशन आदि की गहन जांच की।

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सभी कार्यों को विद्युतीकरण मानक के अनुरूप पाया।

आजमगढ़-फरीहा ब्लाॅक सेक्शन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने किमी. 48/19-20 पर ओवर हेड विद्युत लाइन की क्रासिंग का परिमापन किया। इसी क्रम में किमी. 57/9 पर फरीहा स्टेशन का निरीक्षण किया।

यहां पर उन्होंने विद्युतीकृत रेलखंड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किग रूल, स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, प्वाइंट क्रासिंग सिगनल, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई एवं पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं विफलता की स्थिति में किए जाने वाले कार्यों को परखा।

किमी. सं. 64/3-5 पर इंटरलाॅक्ड समपार सं.46बी का निरीक्षण किया तथा गेटमैन के विद्युतीकृत खंड पर कार्य ज्ञान का परीक्षण भी किया।

रेल संरक्षा आयुक्त ने किमी. सं. 67/09 से 68/05 के मध्य कर्व सं. 7 का इंडेंट मापा एवं ओवर हेड लेवलिंग तथा अभिकेंद्र त्वरण का परीक्षण किया।

उन्होंने किमी. सं. 68/11-13 पर सरायमीर स्थित पावर सब स्टेशन पर पावर सप्लाई, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, अर्थिंग एवं आपात स्थिति में प्रबंधन का परीक्षण किया।

समपार सं. 55 सी का निरीक्षण कर रेलखंड का अनुरक्षण करने वाले इंजीनियरिंग गैंग का संरक्षा ज्ञान परखा और विद्युतीकृत रेलखंड पर संरक्षित एवं सुरक्षित ढ़ग से कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

रेल संरक्षा आयुक्त ने खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकृत रेलखंड मानक के अनुरूप सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने शाहगंज स्थित पावर सब स्टेशन पर पावर सप्लाई, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, अर्थिंग एवं अन्य कार्यों का परीक्षण किया।

उन्होंने आजमगढ़-शाहगंज विद्युतीकृत रेलखंड के निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक खंड में समपारों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इंडेंट एवं अन्य मानकों का संस्थापन सुनिश्चित किया।

इसके अलावा उन्होंने शाहगंज रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण के मानकों के अनुरूप क्रास ओवर लाइन, विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन आदि का सूक्ष्मता से जांच की। इस रेलखंड पर विद्युत स्पीड ट्रायल भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया गया। रेल प्रशासन ने सर्वसामान्य से अपील की है कि प्राण घातक धोखा होने के कारण इस विद्युतीकृत खंड के ट्रैक एवं ओवर हेड लाइन से पर्याप्त दूरी बनाये रखें।

फोटो परिचय: आजमगढ़-शाहगंज विद्युतीकृत खंड का निरीक्षण करते रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल लतीफ खान। उनके साथ हैं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव कुमार, पीसीईई ए. के. शुक्ला, डीआरएम/वाराणसी रामाश्रय पांडेय एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी।

#CRS #Azamgarh_Shahganj #GMNER #NERailway #IndianRailways