झांसी मंडल द्वारा हरित ऊर्जा के माध्यम से बचत का प्रयास
प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के मार्गदर्शन में झांसी मंडल द्वारा विभिन्न कार्यालयों तथा स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्थापित किए गए सोलर प्लांट्स के माध्यम से अगस्त माह में 101832 यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया, जिससे ₹3.05 लाख के रेल राजस्व की बचत हुई है।
थ्री-फेज लोको के माध्यम से सितम्बर माह में मंडल द्वारा 5338469 यूनिट बिजली की बचत की गयी, जिससे कुल ₹2.64 करोड़ की बचत इस माह हुई है। थ्री-फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है, जिसकी वजह से 15 से 18 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होती है। वहीं इस इंजन की खासियत यह भी है कि यह हेड ऑन जनरेशन (#HOG) से चलने वाला होता है, जो कि एलएचबी कोच के लिए आवश्यक होता है।
झांसी मंडल द्वारा सितम्बर 2021 में हाई स्पीड डीजल की खपत में भी रिकॉर्ड ₹85.75 लाख की बचत की गई है।
चालू वित्तीय वर्ष में झांसी मंडल द्वारा अब तक कुल ₹4.94 करोड़ के राजस्व की बचत हाई स्पीड डीजल के कम उपयोग से की जा चुकी है। उक्त बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है।
डीजल की खपत में आई कमी के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल के उपयोग में कमी आई है। डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो कि पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा यह ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु भी सहायक है।
#DRMJhs #NCR #IndianRailways