शकूरबस्ती स्टेशन एरिया में अवैध झुग्गियां बनाकर किया जा रहा रेल की जमीन पर अवैध कब्जा!

दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती स्टेशन एरिया और सीमेंट साइडिंग पर झुग्गियों के कारण उत्तर रेलवे निर्माण संगठन के लगभग 500 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं।

यहां के निर्माण कार्यो को रेलवे द्वारा अब ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है।

जानकारों का कहना है कि इन झुग्गियों का निर्माण भी शकूरबस्ती एरिया में कार्य कर रहे ठेकेदारों द्वारा ही कराया गया है।

उनका कहना है कि ठेकेदारों की लेबर है और अधिकारियों की मिलीभगत से शकूरबस्ती स्टेशन एरिया में झुग्गियों का निर्माण ठेकेदारों ने ही कराया है। इसमे अधिकतर कंस्ट्रक्शन लेबर और लोडिंग-अनलोडिंग की लेबर है।

उन्होंने कहा कि अगर इन झुग्गियों को अभी तत्काल नहीं हटाया गया, तो आने वाले दिनों में इन्हें भारी-भरकम मुआवजा देना पड़ सकता है।

अब लेबर अपने रिश्तेदारों को कबाड़ का कार्य करवा रही है, जिससे  उनको वहीं पर झुग्गी मिल जाती है और रेलवे की सामाग्री चोरी कर उन्हें अपने जीवनयापन के लिए रोजी-रोटी का जुगाड़ भी हो जाता है।

अधिकारियों की जिम्मेदारी अगर तय की जाए, तो रेलवे की यह जमीन खाली हो सकती है। जिसके समय में बना हो झुग्गी वाले का पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधर कार्ड, उसी अधिकारी से वसूल किया जाए झुग्गी हटाने का खर्च!

उन्होंने कहा कि इन अवैध झुग्गियों को रेलवे की जमीन से तत्काल हटाए जाने की आवश्यकता है।

#शकूरबस्ती #DelhiDvision #NorthernRailway