ट्रेन में चेन पुलिंग: एएलपी संदीप बिजारणिया का प्रशंसनीय एवं साहसपूर्ण कार्य
पश्चिम रेलवे, उज्जैन मुख्यालय, रतलाम मंडल के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट संदीप बिजारणिया ने अपनी ड्यूटी पर अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए प्रशंसनीय एवं साहसपूर्ण कार्य किया है।
दिनांक 10/09/2021 को गाड़ी क्रमांक 01704, लोको नं. 22759 WAP-4(ET), ICF कोचों वाली गाड़ी, इंदौर-रीवा एक्सप्रेस में उज्जैन सेक्शन के सी कैबिन और पिंगलेश्वर के बीच किमी 58/06 पर चेन पुलिंग हो गई थी।
चेन पुलिंग के चलते अन्य कोई उपाय न होने से गाड़ी रेलवे ब्रिज पर खड़ी हो गई। जबकि लोको पीलिया खाल के ब्रिज को पार करके किमी 58/12 पर पहुंचकर 22.39 बजे खड़ा हो गया।
चेन पुलिंग लोको से दूसरे कोच क्रमांक 044080 DL-2 (WCR) से हुई थी, जो कि ब्रिज के बीच में था। जहां से उसे ठीक करना अत्यंत जटिल कार्य था।
जांबाज वरिष्ठ सहायक लोको पायलट संदीप बिजारणिया ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए गार्ड की उपस्थिति में इंजन से कोच की तरफ गाड़ी के नीचे ट्रैक पर से सरक-सरककर उस कोच तक जाकर उसे आइसोलेट किया।
पुनः उसी प्रकार रेंग-रेंगकर बाहर आए। तत्पश्चात चेन पुलिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान करके आरपीएफ के हवाले किया गया।
इसके बाद गाड़ी का प्रस्थान 23.09 पर हुआ। इसकी सूचना टीएलसी/रतलाम एवं डिप्टी कंट्रोलर/रतलाम को तथा लोको इंस्पेक्टर को भी दी गई।
#Train में कार्यरत रहा रनिंग स्टाफ:
#LPP: प्रदीप कुमार मौर्य।
#SrALP: संदीप बिजारणिया।
#Guard: नितिन पाल।
सहायक लोको पायलट के इस साहसपूर्ण कार्य को देखते हुए ट्रेन के उपरोक्त तीनों रनिंग स्टाफ को प्रोत्साहन प्रमोशन मिलना चाहिए। रेल प्रशासन का यह कदम अन्य रेलकर्मियों को जिम्मेदार बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
एसीपी पुट-राइट करते समय का वीडियो देखें @Railwhispers के ट्विटर हैंडल पर –
10.09.21 #UJN_HQ @RatlamDRM @WesternRly के ALP संदीप बिजारणिया ने रात के घोर अंधकार में चेनपुलिंग के चलते पुल पर खड़ी हो गई ट्रेन के नीचे सरककर #ACP ठीक किया,यह अत्यंत प्रशंसनीयऔरसाहसपूर्ण कार्य है
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) September 13, 2021
ऐसे जिम्मेदार रेलकर्मियों को प्रोत्साहन प्रमोशन मिलना चाहिए!@RailMinIndia @Gmwrly pic.twitter.com/aFwtLHrgKs
#WesternRailway #IndianRailways