पूर्वोत्तर रेलवे पर निरंतर जारी है बेहतर माल लदान का क्रम
गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा माल लदान के क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रदर्शन का क्रम जारी है।
पूर्वोत्तर रेलवे की यह उपलब्धि विभिन्न स्तरों पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों (बीडीयू) द्वारा की जा रही बेहतर विपणन नीति, माल लदान हेतु मुहैया कराई जा रही उन्नत सुविधाओं की उपलब्धता तथा मालगाड़ियों की गति में लगातार वृद्धि आदि का प्रतिफल है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने अगस्त, 2021 में 0.2834 मिलियन टन माल लदान किया, जो गत वर्ष अगस्त, 2020 में हुए माल लदान 0.1828 मिलियन टन की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है।
इसी प्रकार अगस्त, 2021 हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 0.2700 मिलियन टन की अपेक्षा पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 5 प्रतिशत अधिक माल लदान किया गया है।
चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अगस्त, 2021 तक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कुल 1.47 मिलियन टन माल लदान किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त, 2020 तक हुए 0.74 मिलियन टन की तुलना में 99 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्त वर्ष में अगस्त, 2021 तक निर्धारित लक्ष्य 1.36 मिलियन टन की तुलना में पूर्वोत्तर रेलवे पर 8.34 प्रतिशत अधिक माल लदान करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इस सफल माल लदान और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पीसीओएम सुनील सिंह और सीएफटीएम बिजय कुमार सहित सभी ऑपरेटिंग एवं कमर्शियल अधिकारियों की कड़ी मेहनत है।
#GMNER #NERailway #IndianRailways #Freight #Loading #PCOM #CFTM