रेलवे के समक्ष आ रही चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करने की अब नए आरक्षियों की बारी और जिम्मेदारी है -अतुल कुमार श्रीवास्तव, IG/PCSC/RPF/NER
द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर में आरक्षी प्रशिक्षुओं के 44वें बैच का दीक्षांत समारोह संपन्न
गोरखपुर ब्यूरो: द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, रजही कैम्प, गोरखपुर में शुक्रवार, 25 जून, 2021 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे अतुल कुमार श्रीवास्तव ने आरक्षी प्रशिक्षुओं के 44वें बैच की दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा परेड के निरीक्षण, राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कमान अधिकारी अनिरूद्ध चौधरी, सैन्य सहायक अग्रसेन सिंह, सहायक कमांडेंट रामकिशोर शर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित थे।
आरक्षी प्रशिक्षुओं द्वारा शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथि एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने समारोह को संबोधित करते हुए दीक्षांत परेड में शामिल नए आरक्षियों को रेल परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेलवे के समक्ष आ रही चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करने की अब उनकी बारी और जिम्मेदारी है। आप सच्ची श्रद्धा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ देश सेवाभाव से रेल संपत्ति तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प रहें।
इस अवसर पर हरिशंकर द्विवेदी, प्रधानाचार्य, रेलवे सुरक्षा विशेष बल प्रशिक्षण केंद्र ने आरक्षी प्रशिक्षुओं को शपथ ग्रहण कराया। श्री द्विवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में बल का परिचय देते हुए उनके उत्तरदायित्वों एवं उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया तथा मुख्य अतिथि को भरोसा दिलाया कि नए आरक्षी, जिनको प्रशिक्षण के दौरान रेलवे कानून, रेलवे की कार्य-प्रणाली, रेलवे की सुरक्षा आदि विषयों के साथ-साथ इनके हौसले और शारीरिक मजबूती हेतु पीटी परेड, योग, वैपन हैंडलिंग तथा आधुनिक स्वचालित हथियारों से फायर करना सिखाया गया है, जो रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं रेलयात्रियों के जानमाल की सुरक्षा में इनके लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर आंतरिक एवं बाह्य सहित सभी विषयों के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षी प्रशिक्षु मनोज प्रसाद यादव को आंतरिक विषय हेतु, दीपक सिंह को बाह्य विषय हेतु तथा शकील अख्तर को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु हेतु मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।
समारोह के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन अनिरूद्ध प्रसाद, कमान अधिकारी, द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने किया।
#RPF #RPSF #NERailway #IndianRailway