अनियमितता और भ्रष्टाचार का अड्डा बना आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी में कई पदों का सिर्फ निजी लाभ या अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए सृजन किया गया है, जिससे विभाग पर केवल वित्तीय बोझ बढ़ता है। मूल रूप से आईआरसीटीसी और रेलवे को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है!

मीडिया विभाग मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने सोमवार, 14 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर रेलवे और आईआरसीटीसी में व्याप्त अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी है और साथ ही नियम विरुद्ध की जा रही प्रतिनियुक्तियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है कि रेलवे में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख आईआरसीटीसी एवं अन्य मलाईदार पदों पर विराजमान किया जा रहा है, जिससे आईआरसीटीसी एवं रेलवे की छवि धूमिल हो रही है।

उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी में कई पदों का सिर्फ निजी लाभ या अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए सृजन किया गया है, जिससे विभाग पर केवल वित्तीय बोझ बढ़ता है। मूल रूप से आईआरसीटीसी और रेलवे को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

विवेक त्रिपाठी ने अपनी शिकायत रेलमंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, आईआरसीटीसी की सीएमडी श्रीमती रजनी हसीजा एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग को भी भेजी है, जिससे इन सभी अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो।

#IRCTC #CMDIRCTC #IndianRailway