ओएचई वायर चोरी करने वाला गैंग अंततः आरपीएफ के हत्थे चढ़ा, चार गिरफतार, एक फरार

आरपीएफ अधिकारियों ने इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां एवं माल बरामद होने की संभावना जताई है

ओएचई वायर चोरी करने वाला एक गैंग अंततः आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। मध्य रेलवे मुंबई मंडल की आरपीएफ टीम ने मंगलवार, 18 मई 2021 को पनवेल सब-डिवीजन में ओएचई कॉपर वायर की अब तक की सभी चोरियों में संलग्न पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ एक रिसीवर (छठवां फरार) सहित सभी दर्ज मामलों में डिटेक्शन पूरा किया।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मुंबई मंडल, मध्य रेलवे एवं  सुरक्षा आयुक्त, सहायक सुरक्षा आयुक्त, पनवेल के मार्गदर्शन में लगातार हो रही ओएचई वायर की चोरी के आरोपियों की धरपकड़ हेतु सीआईबी, पनवेल की टीम काफी समय से प्रयासरत थी।

ड्यूटी के दौरान मंगलवार, 18 मई 2021 को समय 04:00 बजे सीआईबी टीम/पनवेल के एएसआई अनवर शाह को एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि किमी. नं. 31 के पास जुईनगर-तुर्भे के बीच बम्बूनुमा चीज के साथ तीन से चार व्यक्ति चोरी को अंजाम देने के इरादे से सर्विस रोड के पास खड़े हैं।

इस पर तुरंत निरीक्षक सीआईबी पनवेल ए. के. राघव ने अपने साथ एएसआई अनवर शाह, हेड कांस्टेबल राजाराम पाटने, हेड कांस्टेबल मुकेश दुगाने, हेड कांस्टेबल बालासाहेब चौगुले, कांस्टेबल किशोर चौधरी, कांस्टेबल बाबासाहेब पर्वत ये सभी सेक्शन में थे, तुरंत उक्त स्थल पर पहुँचे।

उक्त स्थल पर मौजूद 4 संदेहास्पद व्यक्तियों, जो बारिश और अंधेरा होने से अपने आपको छिपाने का प्रयास कर रहे थे, को टीम सदस्यों ने घेरकर पकड़ लिया।

उपरोक्त चारों को सड़क मार्ग से आरपीएफ पोस्ट, तुर्भे में लाया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः- (1) रिंकज मुन्नु ठाकुर, उम्र 30 वर्ष, (2) राहुल अशोक सिंह, उम्र-26 वर्ष, (3) रेहमान उर्फ राजू मेहकू खान, उम्र-28 वर्ष (4) विनोद विश्राम सिंह, उम्र 24 वर्ष बताया।

आरोपियों ने ओएचई कॉपर वायर की चोरी के बारे मे सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने रेल संपत्ति/ओएचई वायर चुराने का अपराध मिलकर “महेंद्र” नामक व्यक्ति के बनाए योजनाबद्ध अपराध में शामिल होकर पैसों के लालचवश रसायनी-पनवेल के मध्य, बेलापुर-सीवुड्स के मध्य, वाशी स्टेशन के पास और नेरुल-जुईनगर के मध्य तथा जुईनगर- घनसोली के बीच ओएचई कॉपर वायर की चोरी मिलकर करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने चोरी का वायर कोपेरखैरने में “करधर मेटल” नामक दूकान पर बेचने की बात भी कबूल की।

आगे की विस्तृत कार्यवाही में 2 पंचों के समक्ष उपरोक्त दूकान से रिसीवर आरोपी नं. 5 “कालू शंकर चंदाणा” के ताबे से मिली ओएचई विभाग की कॉपर केबल वायर 6 मीटर कुल 5 किग्रा कीमत अंदाजन ₹3000 जप्ती पंचनामा के तहत जप्त किया।

उक्त आरोपियों को चोरी की रेल संपत्ति के साथ अगली कार्यवाही हेतु आरपीएफ पोस्ट, तुर्भे लाया गया एवं समस्त कागजात पूर्ण कर आरपीएफ पोस्ट, तुर्भे को मय मुद्देमाल सुपुर्द किया गया।

सभी पांचों आरोपियों को दर्ज मामले प्रथम अपराध क्रमांक 02/2021 में गिरफ्तार किया गया है। छठवां आरोपी फिलहाल फरार है। आरपीएफ अधिकारियों ने इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां एवं माल बरामद होने की संभावना जताई है।