हमें अपने रोल मॉडल्स के चयन पर पुनर्विचार करना चाहिए!

वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम अपने रोल मॉडल्स के चयन पर पुनर्विचार करें। जहां एक तरफ विज्ञापन के जरिेए फिल्मी सितारे युवाओं को गुटखा खाने को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट खिलाड़ी बच्चों को ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए उकसा रहे हैं।

जब महेंद्र सिंह धोनी हर प्रोग्राम के बीच में बार-बार और हर ओवर के बाद आकर बोलता है कि “दिमाग लगाना है तो ड्रीम इलेवन में लगाओ” तो एक योजनाबद्ध तरीके से बच्चों का माइंड कैप्चर किया जा रहा है।

बच्चों के अवयस्क मन-मस्तिष्क में भ्रांति बैठाकर जुए से पैसे कमाने को सही ठहराया जा रहा है।

इसके परिणाम कितने गम्भीर होंगे, यह समाज भली-भांति जानता है या फिर जानबूझकर आंखें बंद करके बैठा है।

आईपीएल में आए हुए विदेशी खिलाड़ी पीएम केअर फंड में योगदान कर रहे हैं। कितनी शर्मनाक बात है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी हमारे बच्चों को सट्टे की लत लगा रहे हैं।

वह ड्रीम इलेवन जैसे अन्य कई ऑनलाइन गेम्स से पैसे कमाने में लगे हुए हैं। ऐसे न जाने कितने भ्रांतिपूर्ण विज्ञापन टीवी चैनलों के पर्दे पर चलाए जा रहे हैं, जिनसे हमारे बच्चों के अपरिपक्व मस्तिष्क को बरगलाया जा रहा है।

सरकार को ऐसे विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में अविलंब विचार करना चाहिए कि आखिर युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के बजाय हम देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं और युवाओं का कैसा भविष्य बना रहे हैं?

#RoleModel #Onlinegames #DreamEleven