भावनगर मंडल में रुक नहीं रहीं बीपीएसी फेल होने की घटनाएं
पीसीईई और पीसीएसटीई व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर कोर तथा ओईएम के साथ समन्वय करके सतत् इक्विपमेंट फेल्योर पर तुरंत नियंत्रण स्थापित करें
भावनगर मंडल, पश्चिम रेलवे के सावरकुंडला – पीपावाव रेल खंड में बीपीएसी फेल होने की घटनाएं नियंत्रित नहीं हो पा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओईएम) द्वारा कार्ड्स में बदलाव और सॉफ्टवेयर के अपग्रेडेशन के बाद भी बीपीएसी फेल्योर की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।
बताते हैं कि उक्त रेल खंड में प्रतिदिन एक या दो बीपीएसी फेल्योर के मामले हो रहे हैं।
रेल संरक्षा की दृष्टि से यह अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। इस पर रेल प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए।
फील्ड स्टॉफ का कहना है कि पश्चिम रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (पीसीईई) और प्रिंसिपल चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर (पीसीएसटीई) व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर इस मामले को अपने संज्ञान में लें और सेंटर ऑफ रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (कोर) के साथ ओईएम को भी टाइट करें तथा इक्विपमेंट फेल्योर पर तुरंत नियंत्रण स्थापित करें।
ज्ञात जानकारी के अनुसार यूएफएसबीआई और एचएडीएसी की स्थापना दि. 30.12.2020 से लेकर दि 01.01.2021 के दरम्यान की गई थी। इस दरम्यान एचएडीएसी की 32 और यूएफएसबीआई की कुल 13 फेल्योर की घटनाएं दर्ज हुई हैं।
#WesternRailway #BPAC #HADAC #UFSBI #BhavnagarDivision #GMWR #PCEEWR #PCSTEWR