यूनियन द्वारा सीनियर डीईएन का घेराव
निरीक्षण कार्य में व्यवधान डालने वाले यूनियन लीडर को बर्खास्त करने की मांग
हाल ही में मुरादाबाद मंडल, उत्तर रेलवे के कुछ यूनियन पदाधिकारियों ने ट्राली पर ट्रैक का इंस्पेक्शन कर रहे मंडल के सीनियर डीईएन का घेराव किया। उनके साथ बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी थे।
निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर सीनियर डीईएन का घेराव करते यूनियन लीडर और उनके कार्यकर्ता रेलकर्मी
यूनियन पदाधिकारी किसी रेलकर्मी को अनुशासन हीनता के आरोप में नौकरी से निकाले जाने से नाराज होकर सीनियर डीईएन का घेराव करने ट्रैक पर पहुंचे थे। इससे निरीक्षण कार्य में भारी व्यवधान पैदा हुआ।
यूनियन पदाधिकारियों के इस व्यवहार से मंडल के सभी पी-वे इंजीनियरों में भारी नाराजगी पैदा हुई है। उनका कहना है कि यूनियन को जो भी समस्या थी, वह कार्यालय में जाकर अधिकारी से बात करनी चाहिए थी, मगर इस तरह ट्रैक पर अधिकारी को रोककर रेल संरक्षा कार्य में व्यवधान पैदा करना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
उन्होंने सभी पी-वे इंजीनियरों को एक जुट होकर सीनियर डीईएन के पक्ष में खड़े होने का आह्वान किया है। उनका कहना था कि ऐसे बदतमीज यूनियन लीडर को यदि वह कार्यरत है, तो उसे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए, और यदि कार्यरत नहीं है, तो यूनियन से बर्खास्त होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि ट्रैकमैन ड्यूटी के दौरान सोता मिलेगा, ट्रैक पर कार्य नहीं करेगा, वह अपनी ड्यूटी का उचित निर्वहन नहीं करेगा, तो उसे बर्खास्त ही होना होगा, क्योंकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पी-वे इंजीनियर या सुपरवाइजर को दोषी ठहराकर पनिशमेंट दिया जाता है।
उन्होंने अपने सभी साथी पी-वे सुपरवाइजरों से अपील की है कि ऐसे रेलवे के वफादार सीनियर डीईएन के विरुद्ध यदि रेल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की जाएगी, तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने रेलमंत्री से लेकर चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड तक का आह्वान करते हुए कहा यह कि यदि संबंधित यूनियन लीडर को बर्खास्त नहीं किया गया, तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
#NorthernRailway #MoradabadDivision