सीआरएमएस के आमंत्रण पर दिव्यांगों को चादर और मास्क वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए डीआरएम शलभ गोयल
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), मुंबई मंडल, मध्य रेलवे शलभ गोयल ने कल रविवार, 3 जनवरी 2021 को कल्याण का निरीक्षण दौरा किया। उनके साथ एडीआरएम डॉ सुमंत देउलकर, एडीआरएम आशुतोष गुप्ता, सीनियर डीईएन/समन्वय सुरेश पाखरे, सीनियर डीपीओ अभिषेक पासवान, सीएमएस डॉ मेहरोत्रा सहित अन्य सभी मंडल अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरे में डीआरएम श्री गोयल ने सर्वप्रथम मंडल अस्पताल, कल्याण का निरीक्षण किया और आवश्यक बंदोबस्त एवं सुधार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना भी की।
तत्पश्चात उन्होंने सेंट्रल रेलवे स्कूल, कल्याण का दौरा किया। उन्होंने स्कूल की साइंस लैब, ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था, जल व्यवस्थापन, साफ-सफाई स्पोर्ट्स गतिविधियों आदि का निरीक्षण करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल जैकब थॉमस से उनकी जानकारी ली और स्कूल की पूरी व्यवस्था की सराहना की।
डीआरएम ने स्कूल के अर्ध-निर्मित ऑडिटोरियम और पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। यह काम पिछले दो सालों में पूरा नहीं हो पाया है। इस बारे में पूछने पर संबंधित अधिकारी ने उन्हें बताया कि काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व महाप्रबंधक/म.रे. डी. के. शर्मा ने स्कूल में इस ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य को अक्टूबर, 2018 में मंजूरी दी थी। वह मई, 2019 में रिटायर हो गए थे। तब से यह काम अटका हुआ है। तोड़-फोड़कर छोड़ दिए जाने से इस दौरान उसका कोई उपयोग भी नहीं किया जा सका। यही हाल पानी की टंकी का भी हुआ, जिसके नीचे चलने वाली एक क्लास भी तब से बंद है।
ज्ञातव्य है कि डीआरएम का यह कल्याण दौरा अगले महीने होने वाले जीएम निरीक्षण की पूर्व तैयारी के परिप्रेक्ष्य में हुआ। उन्होंने सबरबन लॉबी और सेंट्रल केबिन का भी सघन निरीक्षण किया।
इससे पहले डीआरएम शलभ गोयल ने सीआरएमएस, रनिंग शाखा कल्याण द्वारा 100 दिव्यांगों (नेत्रहीनों) के लिए आयोजित सोलापुरी चादर और सभी उपस्थितों को मास्क वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर सीआरएमएस के कार्याध्यक्ष ए. के. चांग्राणी, सहायक महामंत्री सुनील बेंडाले, मुंबई मंडल अध्यक्ष विवेक शिशौदिया, मंडल सचिव अनिल दुबे एवं संजीव दुबे, मंडल संगठन मंत्री राकेश श्रीवास, सीएलआई और सीआरएमएस के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र शर्मा, अरुण तिवारी इत्यादि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र शर्मा (सीएलआई) द्वारा एक महत्वपूर्ण ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप से सभी जाति-वर्ग के गणमान्य लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य समाज में बदहाली पूर्ण जीवनयापन कर रहे लोगों की हरसंभव सहायता करना है।
श्री शर्मा की प्रेरणा से रविवार, 3 जनवरी 2021 को रेलवे के मजदूर संगठन सीआरएमएस के सहयोग से शलभ गोयल, डीआरएम/मुंबई तथा सभी ब्रांच अफसरों की उपस्थिति में सीआरएमएस के उपरोक्त सभी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ समाजसेवी करुणा शंकर शुक्ला, पत्रकार योगेंद्र बाजपेई, ओमकार मणि शर्मा, श्रीमती प्रीति दुबे, श्रीमती अर्चना पाटिल आदि सहयोगियों ने 100 दिव्यांग (नेत्रहीन) लोगों को सोलापुरी चादर का वितरण किया। यह कार्यक्रम अपने आप में एक मिसाल है।
इस तरह के मानवता से ओत प्रोत आयोजन देखने को कम ही मिलते हैं। सभी ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और बढ़-चढ़कर भाग लिया।
दिव्यांग लोगों के संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र शर्मा द्वारा इससे पहले भी उनके बच्चों के स्कूल की फीस भरकर बड़ी सहायता की गई थी।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के अत्यंत कठिन समय में भी, जब दिव्यांगों के परिवार बदहालीपूर्ण जीवनयापन कर रहे थे, तब सबसे पहले श्री शर्मा द्वारा उन्हें पर्याप्त राशन की सहायता दी गई थी। इस हेतु उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
#DRM #mumbaidivision #CentralRailway #CRMS #Divyang #SurendraSharma
@drmmumbaicr inspected @Central_Railway school,KYN yesterday
He asked,why Auditorium work is pending since last 2yrs,but there was no appropriate reply by the concerned officials
It should be completed before @GM_CRly inspection which is schedule next month otherwise get shuntout pic.twitter.com/TiIgyBJ7Qk— KANAFOOSI.COM (@kanafoosi) January 4, 2021