मंडल रेल प्रबंधक/झांसी द्वारा झांसी-हेतमपुर रेलखंड का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा शुक्रवार, 11 नवंबर को धौलपुर-झांसी खंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की।
उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढ़िलाई न बरतने तथा अन्य सावधानियां बरतने की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने अपने दौरे में मुरैना, बिरलानगर, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशनों के सघन निरीक्षण के साथ तीसरी लाइन से संबंधित निर्माण और संस्थापन कार्यों का निरीक्षण किया तथा प्रगति की पूछ-परख आदि की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिरलानगर स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल के सहित नव स्थापित यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया। ग्वालियर स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग क्षेत्र से जुड़े विकास मॉडल का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान समपार फाटक सं. 418 सहित संरक्षा संबंधी अन्य पहलुओं को भी देखा। डीआरएम माथुर द्वारा निरीक्षण के दौरान धौलपुर- झांसी खंड से जुड़े विकास कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया एवं कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्री माथुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर ऑन-स्पॉट पुरस्कृत किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने रेलकर्मियों को काउंसल करते हुए स्टाफ को सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क अथवा फेस कवर लगाए रखने, समय-समय पर हाथ धोने अथवा सैनीटाईज करने पर विशेष जोर दिया, जिससे कोविड-१९ के संक्रमण से हरसंभव बचाव किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, अखिल शुक्ल मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।