कोरोना से जूझ रहा रेलवे का टिकट चेकिंग स्टाफ, दो की मौत, बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं रेलकर्मी

चेकिंग स्टाफ सहित समस्त रेलकर्मियों में व्याप्त हो रही है सरकार और रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी

रेलवे का फ्रंटलाइन स्टाफ – टिकट चेकिंग, टिकट बुकिंग, पार्सल/गुड्स और आरक्षण कर्मचारियों सहित गार्ड्स/ड्राइवर्स – लगातार कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं। खुर्दा मंडल, पूर्व तट रेलवे और मुंबई मंडल, मध्य रेलवे के एक-एक टिकट चेकिंग कर्मी सहित दो टिकट चेकिंग कर्मचारियों की असमय मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग पूरी भारतीय रेल में उपरोक्त फ्रंटलाइन रेलकर्मी लगातार कोरोनावायरस से जूझते हुए अपनी ड्यूटी करने को मजबूर हैं। परंतु रेल प्रशासन को इन फ्रंटलाइन रेलकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है, ऐसा देखने में नहीं आ रहा है।

पूरी भारतीय रेल में करीब 50 से ज्यादा टिकट चेकिंग स्टाफ अभी भी पॉजिटिव है और उनका इलाज चल रहा है। यह केवल एक महीने का आंकड़ा है। लेकिन अभी तक टिकट चेकिंग स्टाफ को अथवा अन्य किसी रेलवे स्टाफ को कोरोना वॉरियर घोषित नहीं किया गया है, न ही कोई अतिरिक्त बीमा या आश्वासन दिया गया है। किसी प्रकार का अतिरिक्त प्रोटेक्शन भी उन्हें हासिल नहीं है। जबकि उनके द्वारा लगातार इस सबकी मांग की जा रही है।

अधिकारी वर्ग भी इस महामारी से नहीं बच पा रहा है। फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीएमई राजकुमार की तो इसके चलते मौत भी हो गई है। समस्त अधिकारी और कर्मचारी वर्ग बुरी तरह से डरा-सहमा हुआ है। उसे इससे बचाव का कोई तरीका नहीं सूझ रहा है। इसके चलते उनमें हताशा और निराशा लगातार बढ़ती जा रही है।

इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन ने कोविड-19 महामारी के आपातकाल में देशहित में सहायतार्थ पीएम केयर्स राहत कोष के लिए राशि ₹15,77,762 लॉकडाउन के समय ऑनलाइन एकत्रित किया था।

दि. 15.06.2020 को हुबली के टिकट चेकिंग स्टाफ ने संगठन की ओर से रेल राज्यमंत्री सुरेश आंगडी से बेलगाम (कर्नाटक) में मुलाकात की और उनको अनुदानित राशि का चेक सुपर्द किया। इसके साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श कर उपरोक्त मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी रेल राज्यमंत्री आंगड़ी को सौंपा गया था।

करोना विपदा के समय स्टेशनों पर और रेलवे में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सेवा करने वाले टिकट जांच कर्मचारियों को “करोना वारियर” के रूप में चिन्हित कर बीमा करवाने का भी आग्रह रेल राज्यमंत्री सुरेश आंगड़ी से किया गया, जिसका उन्होंने ठोस आश्वासन भी दिया था, पर आज तक कुछ नहीं हुआ।

इसके अलावा समस्त भारतीय रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अपना एक दिन का वेतन लगभग 6 करोड़ रुपये भी दान स्वरूप कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार को दिया। इसी तरह समस्त रेलकर्मियों और अधिकारियों ने भी अपने एक दिन के वेतन सहित डेढ़ साल के डीए/आरए का चढ़ावा सरकार को दिया है।

व्यक्तिगत रूप से भी टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा लगभग 50 लाख तक की सहायता इस दरम्यान विभिन्न गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई।

कोरोना की विपत्ति के समय भी हजारों टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा विभिन्न श्रमिक ट्रेनों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और यात्रियों से भी इसका पालन सुनिश्चित करवाते हुए श्रमिकों को खाना, पानी, बिस्कुट, फल, बच्चों के लिए दूध आदि वितरित करवाए गए और स्टाफ स्पेशल तथा बाद में चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के समय प्लेटफार्म और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए अन्य रेलकर्मियों से सहयोग करते हुए सम्पन्न करवाया गया।

#IRTCSO

इतना सब कुछ करने के बावजूद टिकट चेकिंग कर्मचारियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इससे समस्त चेकिंग स्टाफ में रेल प्रशासन और सरकार के प्रति नाराजगी और गुस्सा व्याप्त हो रहा है।

Corona updates of checking staff of Indian Railways as on 21/06/2020

1. Western Railway Zone –
Ahmedabad division
Detected – 3
Recovered – 3 (+1)
Active – 0

Mumbai Central Division
Detected – 5+6 family members
Recoverd – 3+6 family members
Active -2

2. East Coast Railway Zone –
Khurda Division
Detected – 4+ 4 family members
Recovered – 3+4 family members
Death – 1 (+1)
Active – 0

3. Central Railway Zone –
Mumbai Division
Detected – 7 (+1)
Recovered – 5
Death – 1
Active -1

Solapur Division
Detected – 2
Recovered – 2 (+1)
Active – 0

Bhusawal Division
Detected – 1 family member
Recovered – 0
Active- 1 family member

4. Northern Railway Zone –
Delhi Division
Detected – 3
Recovered – 1 (+1)
Active – 2

5. North Central Railway Zone –
Prayagraj Division
Detected – 2 (+1)
Recovered – 0
Active – 2

6. North Western Railway Zone –
Jodhpur Division
Detected – 1
Recovered – 1
Active- 0

7. South Western Railway Zone –
Hubali Division
Detected – 4
Recovered – 0
Active- 4

8. Northeast Frontier Railway Zone –
Lumbding Division
Detected – 1
Recovered – 0
Active- 1

9. Southern Railway Zone
Tiruchirapalli Division
Detected – 1 (+1)
Recovered – 0
Active- 1

Total cases detected – 44 (+3)
Total cases recovered – 28 (+3)
Death – 2 (+1)
Total active cases – 14 (-1)

Till date, rest all divisions reported – Nil

फिरोजपुर मंडल, उत्तर रेलवे को मिले कोविड-19 फंड में घपला: सीबीआई को भेजी गई शिकायत

https://www.amarujala.com/chandigarh/scam-in-covid-19-fund-released-to-firozpur-railway-division