पूर्वोत्तर रेलवे के तीन कर्मचारियों को मिला “कोरोना वारियर्स ऑफ द डे” का सम्मान
गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के साथ रेलकर्मियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों में सराहनीय कार्य कर रहे एक-एक रेलकर्मी को प्रतिदिन “कोरोना वारियर ऑफ द डे” के सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार, 5 अप्रैल को वाराणसी, लखनऊ एवं इज्जतनगर मंडल पर इस संकट के समय अपेक्षाकृत बेहतर कार्य करने वाले एक-एक रेलकर्मी को “कोरोना वारियर ऑफ द डे” घोषित किया गया।
वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर गुड्स सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत गणेश कुमार ने चालू लाॅकडाउन अवधि में इस बात का ध्यान रखते हुए कार्य किया कि कार्यरत व्यक्ति कोरोना संक्रमित न होने पाए, उन्होंने चार मालगाड़ियों का सामान उतरवाया, जिसमें उपयोगी आवश्यक सामग्री थी। इन चारों रेक की अनलोडिंग के पूर्व उसे उतारने में लगने वाले लेबर्स को उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जिसके लिए उन्हें ’’कोरोना वारियर आफ द डे’’ घोषित किया गया।
इसी प्रकार लखनऊ मंडल की गोरखपुर लाबी में कार्यरत विकास वर्मा, हेल्पर खलासी ने रनिंग कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई 500 कोविड-19 प्रोटेक्शन किट बनाने में सराहनीय योगदान दिया। इस प्रोटेक्शन किट को लाबी, गोरखपुर द्वारा उपलब्ध सामग्री से बनाए जाने पर औसतन 60 रुपएकी लागत आई, जो कि बाजार मूल्य से लगभग एक तिहाई है। इससे रेल राजस्व की भी बचत हुई। इसके लिए विकास वर्मा को “कोरोना वारियर आफ द डे” का सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इसी तरह इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पद पर कार्यरत मुकेश कुमार ने 5 अप्रैल को रूद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की अनलोडिंग करवाई। वाणिज्य कर्मचारियों की सहायता से उन्होंने मालगाड़ी की अनलोडिंग में लगे दिहाड़ी मजदूरों में दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्रियों जैसे- दाल, चावल, आटा तथा सफाई के लिए साबुन आदि का वितरण कराया। मुकेश कुमार के इस सराहनीय कार्य के लिए 5 अप्रैल को “कोरोना वारियर आफ द डे” घोषित किया गया।