वर्तमान भारत सरकार रेलवे का व्यवसायीकरण करके इसे कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथ का खिलौना बनाना चाहती है -वेणु पी. नायर

रेलवे की उत्पादन इकाईयों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा

ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के सहायक महामंत्री एवं नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन, सेंट्रल रेलवे एवं कोंकण रेलवे के महामंत्री कॉम. वेणु पी. नायर ने डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को डीरेका पश्चिमी संस्थान में संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे की उत्पादन इकाईयों एवं डीरेका के साथी इस बात के लिए निश्चिंत रहें कि भारत सरकार द्वारा निगमीकरण के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

कॉम. नायर यहां डीएलडब्ल्यू के हताश-निराश हो रहे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की हिम्मत बंधाने हेतु शनिवार, 22 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार के ऐसे हर प्रयास को विफल करने के लिए एआईआरएफ तैयार है और वह इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जरूरत पड़ी तो जोनल रेलों को साथ में लेकर किसी भी स्तर की लड़ाई के लिए यूनियन तैयार है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जरूरत पड़ी तो यूनियन रेल का चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेगी। कॉम. नायर ने कहा कि रेलवे को आम भारतीय, जो कि महंगी यात्रा नहीं कर सकते हैं, को सर्व-सुगम एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए भारत में रेल को भारत सरकार ने अपने हाथों में रखा, लेकिन वर्तमान भारत सरकार रेलवे का व्यवसायीकरण करके इसे कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथ का खिलौना बनाना चाहती है, जो कि यूनियन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर डीएलडब्लू के दर्जनों कर्मचारियों ने कॉम. वेणु नायर के समक्ष यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि यूनियन के संघर्ष और सिद्धांतों को देखते हुए हम लोगों ने यूनियन की सदस्यता ली है। नवागत सभी लोगों ने नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री कॉम. शिवगोपाल मिश्रा में अपनी पूर्ण आस्था व्यक्त की।

सभा में प्रमुख रूप से एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी डॉ प्रदीप शर्मा, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के राजेश सिंह, सुनील सिंह, राजकुमार, डीएलडब्लू मेंस यूनियन के अरविंद प्रधान, नरेंद्र सिंह भंडारी, अजीमुल हक, रवि शंकर सिंह, आशुतोष कुमार,अजय कुमार, संजय कुमार, शिवबालक, रविंद्र श्रीवास्तव चिल्ला, राजेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

सभा का संचालन डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव ने किया।

#nrmu #dlw #dlwmu #airf #venupnair