आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ उ.म.रे. द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा/सुरक्षा जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण, रन फॉर यूनिटी, जल सेवा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही एवं स्टेशन परिसरों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

दि 04/07/2022 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एलईडी माउंटेड ट्रक के माध्यम से आरपीएफ की उपलब्धियों, आरपीएफ अमृत गीत, सुरक्षा/संरक्षा जागरूकता, स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
आरपीएफ बैंड स्टाफ द्वारा पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति/देशभक्ति धुन के माध्यम से प्रतिध्वनित किया गया।
जल सेवा के तहत मथुरा, आगरा छावनी, दादरी, खुर्जा एवं अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को पानी पिलाया गया।

आगरा, प्रयागराज छिवकी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्य न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया जिससे उन वीर शहीदों के बलिदानों के प्रति लोगों में सम्मान तथा देशभक्ति की भावना जागृत हो।
उपरोक्त के अलावा उत्तर मध्य रेलवे के चिन्हित स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।
#RPF #NCR #IndianRailways